उत्तराखंड में जल्द आईपीएल मैच
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सेक्रेटरी यूपीसीए एवं चैयरमैन आई0पी0एल राजीव शुक्ला से उत्तराखण्ड में अन्तराष्ट्रीय स्तर के आई0पी0एल क्रिकेट मैच के आयोजन की अपेक्षा की है। उन्होने कहा कि हमारे राज्य में क्रिकेट व खेल प्रतिभावो की कमी नहीं है जरूरत है उन्हें उचित अवसर प्रदान करने की। राज्य के युवाओं में खेलो के प्रति बड़ा जज्बा है शीघ्र ही रायपुर(देहरादून)व हल्द्वानी में दो बड़े खेल स्टेडियम तैयार हो जायेंगे। सुभाष रोड स्थित स्थानीय होटल में क्रिकेट एशोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश क्रिकेट एशोश्सिएशन के सदस्यों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बी.सी.सी.आई एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा उत्तराखण्ड में किक्रेट को बढ़ावा देने के लिए संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि शीघ्र ही बीसी.सी.आई. उत्तराखण्ड की किक्रेट एशोसिएशन को मान्यता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं में प्रतिभा है। खेल की कई व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धाओं में वे आगे है। धौनी व पवन नेगी आदि के अलावा हमारे कई खिलाड़ी नेशनल व आई.पी.एल. में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। खेलों में क्रिकेट का अपना स्थान व महत्व है। हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन इन खेलों में कर सकें, इसके लिए उन्हें अच्छे अवसर प्रदान करने की जरूरत है। हमारे राज्य में देहरादून व हल्द्वानी में दो बडे स्टेडियम तैयार होने वाले है। हमारी खेल प्रतिभाओं को भटकना न पड़े। इसके लिये उन्हे उचित माहोल एवं सुविधाओं की दरकार है। उन्होने इस वर्ष अन्र्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के सहयोग से क्रिकेट व अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने पर बल दिया। जिसके लिये सरकार भी मदद करेगी। वर्ष 2018 में प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। इसके लिए गत वर्ष ग्रामीण खेलों तथा इस वर्ष संस्थागत खेलो का आयोजन किया जा रहा है। ताकि खेलोें के प्रति लगाव पैदा हो और अधिक से अधिक युवा इन खेलों में अपनी भागीदारी निभा सकें।इस अवसर पर यू.पी.सी.ए. के सैकेटरी एवं चैयरमैन आई.पी.एल.राजीव शुक्ला ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवा भारतीय क्रिकेट में अपनी भागीदारी निभा सकें। इसके लिए यू.पी.सी.ए. द्वारा यहा के खिलाडियों व इम्पायर आदि को मौका दिया जा रहा है। उत्तराखण्ड में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये यूपीसीए की तीसरी बैठक उत्तराखण्ड में रखी गई है। उन्होने कहा कि जब तक बीसीसीआई द्वारा उत्तराखण्ड क्रिकेट को मान्यता नही मिलती है तब तक यूपीसीए द्वारा रणजी या अन्य क्रिकेट मैच देहरादून में भी आयोजित किया जायेगा, इसकी शुरूआत नवम्बर दिसम्बर से की जा सकती है इससे यहा पर निर्मित स्टेडियम की भी शुरूआत हो सकेगी। उन्होने कहा कि इस सम्बंध में उत्तराखण्ड के सुझावो पर अमल किया जायेगा, उत्तराखण्ड उनकी प्राथमिकता में रहेगा।इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने यूपीसीए के सदस्यों को सम्मानित भी किया जिनमें एसके अग्रवाल, शोएब अहमद, युद्धवीर सिंह, के0एस0टण्डन, डीएस चैहान, मनोज पुण्डीर, विजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, पीसी वर्मा, राकेश मिश्रा, वीडी पाठक आदि सम्मिलित थे। इस अवसर पर क्रिकेट एशोसियेशन आफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष एवं विधायक हीरा सिंह बिष्ट, विधायक एवं सभा सचिव राजकुमार, हेमेश खर्कवाल, उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला आदि उपस्थित थे।