उत्तराखंड में पत्रकारों के लिए अंशदायी बीमा योजना की होगी शुरुआत
मुख्यमंत्री हरीश रावत से विगत दिवस बीजापुर अतिथि गृह में स्टेट यूनियन जर्नलिस्ट एसोसियेशन एवं फोटोग्राफर जर्नलिस्ट एसोसियेशन के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के हित के लिए वचनबद्ध है। पत्रकारों के कल्याण के लिए कुछ नई योजनाओं पर विचार किया जा रहा है। पत्रकारों के लिए अंशदायी बीमा योजना को शुरू करने के लिए महानिदेशक सूचना को निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही प्रेस एवं विज्ञापन मान्यता समितियों का शीघ्र ही गठन किया जायेगा। उन्होने कहा कि जनकल्याण से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाने में मीडिया का अहम योगदान है। उन्होंने मीडिया संगठनों का आह्वान किया कि सकारात्मक और रचनात्मक सोच के साथ आगे बढ़े। मुख्यमंत्री श्री रावत ने संगठन की विभिन्न मांगों को सुना और उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर स्टेट यूनियन जर्नलिस्ट एसोसियेशन राजेन्द्र जोशी, मनोज रावत, गोविन्द कपटीयाल, राॅबिन सिंह, पृथ्वीराज, मंगेश कुमार सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित थे।