उत्तराखंड सरकार द्वारा छात्रों की भी बायोमेट्रिक हाजिरी की तैयारी
शिक्षकों की बायोमेट्रिक हाजिरी का फरमान के बाद अब राज्य सरकार एक कदम आगे बढ़ते हुए राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों के साथ ही छात्रों की बायोमेट्रिक हाजिरी की तैयारी कर रही है। उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में नामांकन की स्थिति राष्ट्रीय औसत से बेहतर है, लेकिन संस्थानों में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर अक्सर आवाज उठती रहती है। अब नई सरकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों में बेहतर माहौल तैयार करने की कवायद शुरू की है। इसी कड़ी में जहां शिक्षकों के लिए न्यूनतम पांच घंटे उपस्थिति को सख्ती से लागू किया जा रहा है, वहीं छात्रों की उपस्थिति में सुधार को लेकर भी ठोस पहल की तैयारी है। इसके तहत अब छात्रों की भी बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज करने की कोशिश है। इसके लिए बाकायदा उच्च शिक्षा निदेशालय ने महाविद्यालयों को भेजे पत्र में कवायद शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं।