उत्तराखंड सरकार लाएगी नए दीक्षांत परिधान
देहरादून। पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दीक्षांत समारोह में सेनिमोरियल ड्रेस पहनने से इंकार करने के बाद से उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत ने एक समिति गठित कर वैकल्पिक दीक्षांत परिधन सुझाने को कहा है । जिस समारोह में मुख्यमंत्राी ने ‘नम्रतापूर्वक’ अंग्रेजों के समय से चले आ रहे लबादे और हैट को पहनने से एकाएक इंकार कर दिया था, उसमें वह लबादा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्राी प्रकाश जावडेकर और राज्यपाल डाक्टर कृष्णकांत पाॅल के अलावा स्वयं डाक्टर धन सिंह रावत तक पहले थे । ये सब मुख्यमंत्राी के इंकार से विचित्र स्थिति में फंस गये थे। इसी के बाद से डाक्टर धन सिंह रावत कम से कम उत्तराखंड में वैकल्पिक दीक्षांत परिधान की तलाश में हैं। उनका कहना था कि वे पुरातन विश्वविद्यालय तक्षशिला ;जब आज के पाकिस्तान मेंद्ध में उन दिनों पहने जाने वाले दीक्षांत परिधन और प्राचीन ग्रंथों में उल्लिखित गुरूकुलों-आचार्यकुलों के दीक्षांत परिधन तक की पडताल करा रहे हैं। उनका मानना है कि स्वदेशी दीक्षांत परिधन कोई पहली बार चर्चा का विषय नही बना है, लेकिन वे उत्तराखंड से इसमें पहल करने के इच्छुक हैं। जाहिर है,यदि यह हो पाया तो इसका श्रेय भी मुख्यमंत्राी त्रिवेंद्र सिंह रावत को मिलेगा । हालांकि यह भी सच है कि यदि उच्च शिक्षा मंत्राी की विशेषज्ञ समिति ने ढंग से सोचा पायेगी तो देश में हीपहले से कई विश्वविद्यालयों में वेैकल्पिक दीक्षांत परिधान प्रचलित हैं।