उत्तराखंड : सीएम हाउस के नाम हुआ ऊर्जा कप 2020 का खिताब
देहरादून | रविवार के दिन ऊर्जा कप 2020 क्रिकेट टी – 20 मैच तनुष क्रिकेट अकादमी देहरादून के मैदान में फाइनल मुक़ाबला सीएम हाउस और इर्रिगेशन टीम के बीच खेला गया । जिसमे सीएम आवास ने 34 रनों से जीत दर्ज करी । इससे पहले सीएम आवास ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 167 रन बनाए। जिसमें मनोज रावत ने शानदार 86 रन की शानदार पारी खेली । जिसके जवाब में इर्रिगेशन 19.4 ओवर में 133 रनों पर सिमट गयी । इस मैच के मैन ऑफ द मैच सीएम आवास के मनोज रावत रहे ।
इस प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरिज प्रकाश बिष्ट , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शुभम चौधरी एवं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अभिलाष कौशिक रहे | ऊर्जा कप फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में डा. एस. फ़ारूख रहे । वही विशिष्ट अतिथि में अवनिश वर्मा सह सचिव सी.ए.यू , संदीप गुप्ता, संजय गुसाँई , रितु गौतम रचना पांधी, इंद्राणी पांधी , सी.पी मठपाल, समाजसेवी अरुण कुमार यादव , बद्री विशाल , नशीब हुसैन आदि रहे |
ऊर्ज़ा कप के आयोजनकर्ता किरन सिंह , राहिल राणा, नितिन बंसल , अजय सकलानी , अभिमन्यु कोचर , मनोज चौहान , राहुल चौधरी , सागर गुप्ता आदि मौजूद रहे , आज के अंपायर संजय सेन, वैभव भारद्वाज और स्कोरर शक्ति सिंह वही कमेंट्रेटर के रूप में अलंकार गौतम और उपेंद्र सिंह गुसाईं रहे |