उत्तराखंड सुपर लीग के लिए टीमों की हुई नीलामी
देहरादून। उत्तराखंड सुपर लीग यूएसएल के चेयरमैन वीरेन्द्र रावत ने कहा है कि जून माह से आरंभ होने वाले पफुटबाल की उत्तराखंड सुपर लीग के लिए टीमों की नीलामी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और मुंबई व उत्तराखंड के लोगों ने टीमों को खरीदा।यहां राजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि बागेश्वर फुटबाल क्लब काफल की टीम को करन कैंतुरा ने तीन लाख रूपये, चमोली की टीम को आदेश चैहान ने तीन लाख रूपये, चंपावत की टीम को तीन लाख में प्रेम सिंह भंडारी, कारवेट टाईगर्स की टीम को विकास शर्मा ने साढ़े चार लाख में खरीदा है। उनका कहना है कि दून कैपिटल को छह लाख में नागिया ने खरीदा है, हरिद्वार की टीम को राकेश अग्रवाल ने साढे तीन लाख, पौडी प्लाटून को ढाई लाख में मधु पटवाल, पिथौरागढ़ की टीम को ढाई लाख में यश इंटरप्राइजेज ने खरीदा है। उनका कहना है कि रूद्रप्रयाग की टीम को वीरेन्द्र भंडारी ने ढाई लाख रूपये टिहरी की टीम को आदेश चैहान ने चार लाख में, उफध्म सिंह नगर की टीम को ढाई लाख में सुनील ने तथा उत्तरकाशी की टीम को प्रकाश पुरोहित ने साढे चार लाख में खरीदा है। उनका कहना है कि विगत सात व आठ मई को जिला स्तर पर खिलाड़ियों का चयन किया गया, जबकि 14 व 15 मई को राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को चयनित किया गया था और राज्य के सभी तेरह जिलों के खिलाड़ी इस आयोजन में भाग लेंगें। उनका कहना है कि प्रत्येक टीम में जिले से छह तथा चार इंटरनेशनल खिलाड़ी हर टीम में चयनित किये गये है, इनमें से दो खिलाड़ियों को मैच खिलाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि 15 जून से 15 जुलाई तक कुल 61 मैच खेले जायेंगें और प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगें। उनका कहना है कि सभी जिलों से 651 खिलाड़ियों ने टीमों मंे शामिल होने के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें से 350 खिलाडियों को अलग-अलग टीमों में चयन किया गया। उनका कहना है कि यूएसएल के खिलाडियों की नीलामी हो गई है और खिलाड़ियों की टीम की नीलामी एक जून को होगी। उनका कहना है कि इसमंे टीमों के मालिकाना हक के लिए दो लाख यपये का प्राइज रखा गया है। उनका कहना है कि यूएसएल का मुख्य उददेश्य पफुटबाॅल को राज्य के खेल में शामिल करना है तथा उत्तराखंड के पफुटबाॅल खिलाड़ियों को पूर्ण प्रोत्साहन देगा तथा नशा मुक्ति के लिए भी युवाओं को जागरूक करेगा। उनका कहना है कि फुटबाॅल के खेल को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार, पिथौरागढ, हल्द्वानी में मैच खेले जायेंगें। उनका कहना है कि एक स्टेट, पांच सिटी, 14 टीमें एवं 61 मैच होंगें। उनका कहना है कि दून कैपिटल रेंजर्स, हरिद्वार गैगलीस, उत्तरकाशी ग्लेशियर्स, टिहरी लायंस, पौडी प्लाटूनस, रूद्रप्रयाग मोनालस, चमोली बुग्याल, पिथौरागढ़ पैन्थर्स, उफध्म सिंह नगर वाॅरियर्स, चम्पावत हिल्स, अल्मोडा बुरांश, बागेश्वर फुटबाल क्लब काफल, कारवेट टाइर्गस एवं नैनीताल पफुटबाल क्लब लैक की टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर पर वार्ता में यूएसएल के चेयरमैन वीरेन्द्र रावत, को-चेयरमैन देवेन्द्र सिंह बुटोला, सचिन उपाध्याय, अर्चना शर्मा, शंकर सागर, नरेन्द्र कार्की, परवीन पुरोहित, वी एस रावत, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, अख्तर अली, मोईन खान, पूजा बिष्ट , ऋषभ गर्ग आदि उपस्थित थे |