उत्तराखण्ड : 73 फीसद विधायक करोड़पति जब की 31 फीसद पर आपराधिक मामले
73 फीसद विधायक राज्य की चौथी विधानसभा में करोड़पति हैं। पांच करोड़ रुपये से ज्यादा 14 फीसद विधायकों की संपत्ति है। अगर पिछले विधानसभा की तुलना में देखा जाए तो इस बार विधानसभा पहुंचे सदस्य आर्थिक रूप से ज्यादा शक्तिशाली है। राज्य में सबसे ज्यादा संपति विधायक सतपाल महाराज, जबकि सबसे कम संपत्ति नानकमत्ता के विधायक प्रेम सिंह के पास है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) ने नामांकन पत्रों के साथ दाखिल शपथ पत्रों के अध्ययन के आधार राज्य के 70 विधायकों की आर्थिक, आपराधिक और शैक्षिक स्थिति पर रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट बताती है कि राज्य में कुल पांच विधायकों की संपत्ति 10 करोड़ रुपये से ज्यादा, पांच ही विधायक पांच से 10 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं, 41 विधायकों की संपत्ति एक से पांच करोड़ के बीच है, 17 विधायकों की संपत्ति 20 लाख से एक करोड़ के बीच है और केवल दो विधायकों की संपत्ति 20 लाख रुपये से कम है। कैबिनेट मंत्री बनाए गए सतपाल महाराज ने अपनी कुल संपत्ति 80.25 करोड़ रुपये की घोषित की है। वहीं सबसे कम विधायक प्रेम सिंह के पास 17.03 लाख की संपत्ति है। राज्य के 70 विधायकों में से 22 ने अपने शपथ पत्रों में आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। इनमें से 14 विधायकों पर गंभीर श्रेणी के आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2012 के चुनाव की बात करें तो यह आंकड़ा क्रमश: 27 फीसद था जब की इस बार 31 फीसद है ।