उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य …..
उत्तराखण्ड राज्य मतदाता महोत्सव का शुभारंभ गांधी पार्क, देहरादून में मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग डॉ. नसीम जैदी, आयुक्तगण ओ.पी.रावत, तथा अचल कुमार ज्योति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उप निर्वाचन आयुक्त संदीप सक्सेना, महानिदेशक (निर्वाचन व्यय) दिलीप शर्मा, वरिष्ठ प्रधान सचिव आर.के. शर्मा, निदेशक भारत निर्वाचन आयोग श्री निखिल कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. नसीम जैदी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। विगत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार का आयोजन दिल्ली में आयोजित किया गया था, जिसके बाद अन्य राज्यों द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाने थे। उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है, जिसके द्वारा राज्य मतदाता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें मतदाता जागरूकता की दिशा में आगे बढ़ते हुए इसे एक जनान्दोलन का स्वरूप देना होगा। उत्तराखण्ड देवभूमि है और देवभूमि की पवित्रता के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प लेना होगा कि वह मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करेने का सहभागी बनेगा। डॉ. जैदी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रदेशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि वर्ष 2017 में राज्य में होने वाले चुनाव भयमुक्त और निष्पक्ष होंगे। उन्होंने भी जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में शामिल हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग से जो भी सहयोग चाहिए वह दिया जायेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा राज्य मतदाता महोत्सव के सफल आयोजन हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन जनपद स्तर पर भी आयोजित किये जाय। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भारत निर्वाचन आयुक्त ओ.पी.रावत ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम काफी शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति सराहनीय है। इन बच्चों द्वारा जो संदेश दिया गया है, उसका प्रसार पूरे देश में किया जाना चाहिए। आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने कहा कि मतदाता जागरूकता का आज जो दिया जलाया गया है, उसकी रोशनी से पूरा उत्तराखण्ड और देश रोशन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन प्रदेश के सभी जनपदों में किये जाने चाहिए।