’’उत्तराखण्ड प्रीमीयर लीग’’ टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को रेंजर्स ग्राउण्ड में ‘उत्तराखण्ड प्रीमीयर लीग’ टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2018 में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में गम्भीरता से जुट गई है। खेल जीवंत समाज के परिचायक होते हैं। समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। खेल के क्षेत्र से प्रत्यक्ष रूप ना जुड़े लोगों को भी खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करना चाहिए। खेल न केवल हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं बल्कि इससे हमारी कार्यकुशलता भी बढ़ती है। मुख्यमंत्री ने प्रतिभागी टीमों के खिलाडि़यों से परिचय भी प्राप्त किया। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम में रहे मदनलाल, विधायक ललित फस्र्वाण, उमेश शर्मा काउ, वरिष्ठ कांग्रेसी जोत सिंह बिष्ट, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पीसी वर्मा ,चमोली पैंथर टीम के खिलाड़ी किरण सिंह सहित अन्य टीमों के खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित थे।