उत्तराखण्ड में सपा और यूकेडी से ज्यादा “नोटा” को वोट मिला
देहरादून | उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत देने वाली मतदाता वहीं 50408 ऐसे मतदाता है, जिन्होंने नोटा (इनमे से कोई भी नहीं) का इस्तमाल किया। चुनाव आयोग के अनुसार करीब 50408 ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने इस विधानसभा चुनाव में नोटा का प्रयोग किया। इसमे चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 1757 वोटरों ने नोटा का प्रयोग किया, जबकि हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट में सबसे कम 278 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया। वहीं इस चुनाव में भाजपा को 46.5 प्रतिशत, कांग्रेस को 33.5 प्रतिशत, निर्दलीय को 10 प्रतिशत, बसपा को 7 प्रतिशत, यकेडी को 0.7 प्रतिशत और सपा को 0.4 प्रतिशत वोट मिले । करीब एक प्रतिशत वोटर ने नोटा का प्रयोग किया।