उत्तराखण्ड : वास्तुदोष के इस मिथक को क्या तोड़ेंगे नए सीएम ?
कल नए मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण उत्तराखंड में करेंगे, यह जो है सो है पर सुर्खियों में हैं, तो वह हैं नए मुख्यमंत्री के सरकारी निवास को लेकर. मुख्यमंत्री आवास के बारे में मिथक हैं कि जो भी मुख्यमंत्री यहां रहने आया उसने ही अपनी सत्ता गंवाई.करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से बने इस सरकारी आवास में क्या नए मुख्यमंत्री रहेंगे या फिर अंधविश्वास को लेकर अपने पूर्व मुख्यमंत्रियों के रास्ते पर चलेंगे? पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बात करें, तो उन्होंने बीजापुर गेस्ट हाउस को ही अपना आवास बना दिया था, लेकिन फिर भी चुनावों में जीत नहीं पाए थे. मुख्यमंत्री हरीश रावत इसे अपशगुनी मानकर इसमें नहीं गए. अब देखना यह है कि वास्तुदोष के इस मिथक को क्या तोड़ेंगे नए सीएम ?