‘‘उत्तराखण्ड सुपर लीग‘‘ फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पवेलियन ग्राउंड में आयोजित फुटबाॅल टूर्नामेंट ‘‘उत्तराखण्ड सुपर लीग‘‘ (यूएसएल) के गै्रंड ओपनिंग का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार प्रयासरत है। इसी तर्ज पर फुटबाल के विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए यूएसएल का आयोजन को सराहनीय पहल बताया। मुख्यमंत्री रावत ने प्रायोजको एवं देहरादून की जनता का भी आभार व्यक्त किया तथा प्रायोजकांे से अनुरोध किया कि वो फुटबाल सहित अन्य खेलों को भी प्रायोजित कर खिलाड़ियों को उत्साहित करें। राज्य सरकार का सहयोग उनके साथ रहेगा। प्रदेश में 2018 में राष्ट्रीय खेलों को आयोजन किया जाना है। उन्होने कहा कि एक समय था जब उत्तराखण्ड से नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी देश के लिए खेल रहे थे। अब इन आयोजनों के बाद फिर से देश को कई इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी मिलेंगे। इस हेतु हमे हर स्तर पर खिलाड़ियों को आगे लाना होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत एवं भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान तथा यूएसएल के ब्रैंड एंबेसडर बाइचुंग भूटिया द्वारा ट्राफी का अनावरण भी किया गया। इस अवसर पर अभिनेता जितेन्द्र एवं राजपाल यादव सहित खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक राजकुमार, हीरा सिंह बिष्ट भी उपस्थित थे।