उत्तराखण्ड सुपर लीग के फुटबाल टीमों की नीलामी 29 को
देहरादून। उत्तराखण्ड सुपर लीग के फुटबाल टीमों की नीलामी 29 मई को की जायेगी। जिसके बाद जून व जुलाई माह में मैच सम्पन्न कराये जायेगें। इस बात की जानकारी पत्रकारों को राजपुर रोड स्थित एक होटल में देते हुए उत्तराखण्ड सुपर लीग के चेयरमैन विरेन्द्र रावत व को-चेयरमैन देवेन्द्र सिंह बुटोला ने बताया कि 7 व 8 मई को जिला स्तर पर खिलाड़ियों का चयन किया गया था। जिसके बाद 14 व 15 मई को राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को चयनित किया गया। उन्होने बताया कि प्रत्येक टीम में जिले से 6 व 4 इंटरनेशनल खिलाड़ी चयनित किये गये है। जिसके बाद 15 जून से 15 जुलाई तक कुल 61 मैच सम्पन्न कराये जायेगे तथा प्रतिदिन दो मैच खेले जायेगें। उन्होने बताया कि सभी जिलों से 651 खिलाड़ियों ने टीमों में शामिल होने के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें से 350 खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों में शामिल किया गया है। इस अवसर पर यूएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर सचिन उपाčयाय ने कहा कि यूएसएल का मुख्य उदे्श्य फुटबाल को राज्य के खेल में शामिल करना है तथा उत्तराखण्ड के पफुटबाल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है। उन्होने कहा कि यूएसएल आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को पूर्ण प्रोत्साहन देने के साथ ही नशामुक्ति के लिए युवाओं को जागरूक करेगा। पत्राकार वार्ता में वीरेन्द्र रावत, देवेन्द्र बुटोला, सचिन उपाčयाय, अर्चना शर्मा , ऋषभ गर्ग , पूजा बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।