उन्हें पता भी नहीं होगा कि वे भाजपा में शामिल हो गए हैं : एनडी तिवारी के भतीजे
उत्तराखंड में कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी बुधवार को अपने बेटे रोहित शेखर के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। एनडी और उनके बेटे रोहित शेखर ने नई दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। हालांकि, तिवारी के भतीजे का कहना है कि उन्हें गुमराह किया गया है। उन्हें पता भी नहीं होगा कि वे भाजपा में शामिल हो गए हैं। एनडी तिवारी के भतीजे मनीष तिवारी ने एएनआई से कहा, ‘उनकी (एनडी तिवारी) उम्र का तकाजा है। आप रिपोर्ट्स देख सकते हैं, उनकी शारीरिक और मानसिक हालात सही नहीं है। मुझे पूरा भरोसा है कि उन्हें नहीं पता होगा कि उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली है। उनसे कमरे में अकेले में पूछिए, आपको जवाब मिल जाएगा। मैं हैरान हूं, मुझे लगता है कि उन्हें भाजपा ज्वाइन करने को लेकर गुमराह किया है। उन्हें गुमराह उन लोगों ने किया है, जिनके निहित स्वार्थ हैं।’ वहीं एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर ने कहा कि क्या आपने देखा कि कांग्रेस में मेरे पिता को सम्मान दिया गया? उन्हें बिल्कुल भुला दिया गया था।