उड़ान अपने सपने की : दृष्टि दिव्यांगजन छात्राओं ने 12वीं में किया कमाल
देहरादून। राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के आदर्श विद्यालय (माॅडल स्कूल) में बारहवीं के छात्र मोहम्मद मेहराज ने 94.83 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वाधिक अंक अर्जित किये। द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः महेन्द्र कुमार 93.6 प्रतिशत व हिमानी जोशी 92.8 प्रतिशत रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. गीतिका माथुर ने बताया कि कुल 22 छात्रों में सभी छात्रों ने 79 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों ने एनआईईपीवीडी का नाम रोशन किया है और वे यह आशा करती हैं कि भविष्य में भी छात्र एवं छात्राएं इसी प्रकार संस्थान का नाम रोशन करते रहेंगे। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करके यह साबित किया है कि दृष्टि दिव्यांगता उनकी सफलता में किसी भी तरह की बाधा नहीं है। इन छात्रों ने समाज में यह संदेश दिया है कि यदि हौंसले बुलन्द हों तो मंजिलें खुद-ब- खुद मिल जाती हैं। मोहम्मद मेहराज राष्ट्रीय स्तर के फुटबाल खिलाड़ी भी है । इन्होंने इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास़्त्र एवं अंग्रेजी विषय में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा संगीत में इनको 98 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। महेन्द्र कुमार ने इतिहास विषय में 98 प्रतिशत तथा समाज शास्त्र विषय में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय की प्रधानाचार्य डा0 गीतिका माथुर ने बताया कि विद्यालय के दो छात्रों ने संगीत विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। सफलता से प्रसन्न होकर संसथान के निदेशक प्रो0 नचिकेता राउत ने सभी सफल छात्र/छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।