ऊंट गाड़ी खिंचने वाले का बेटा बना आईपीएस ऑफिसर , जानिए खबर
राजस्थान | जब आप असली मंज़िल तक पहुंचते हैं, तो दुनिया आपको सलाम करती है आज की कहानी एक ऐसे ही शख़्स की है जो पैदा हुआ एक साधारण से किसान परिवार में, पिता पढ़-लिख कर पटवारी बन गया लेकिन वहीं रुकने की जगह आगे बढ़ने का रास्ता बनाता रहा | वो अपनी मेहनत से इतना आगे बढ़ गया कि आज लोग उन्हें एक आईपीएस ऑफिसर के रूप में जानते हैं | साल 2010 था जब प्रेम ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की | अब उन्हें एक नौकरी चाहिए थी | प्रेम के बड़े भाई राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं | उन्होंने ही प्रेम को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया |
इधर प्रेम के मन में भी था कि वह किसी सरकारी पद को पा जाएं | इसी साल पटवारी की भर्ती निकली और प्रेम ने उसके लिए आवेदन भर दिया | जी हाँ उनका नाम है प्रेम सुख डेलू राजस्थान के बीकानेर जिले के रासीसर निवासी प्रेम गुजरात कैडर के अमरेली में आईपीएस पद पर कार्यरत हैं | इनके लिए इस पद तक पहुँचना ऐसा था जैसे मानों नंगे पाँव आपको बर्फीले पहाड़ की चोटी छूनी हो लेकिन प्रेम के इरादे हमेशा से मजबूत रहे हैं |