ऊर्जा कप 2020 : पेयजल निगम ने रोमांचक मैच में यूपीसीएल को हराया
मैच के मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून डिफ़ेंस एकाडमी के निदेशक संदीप गुप्ता रहे
देहरादून | आज सोमवार के दिन पेयजल निगम और यूपीसीएल के बीच मुक़ाबला खेला गया । जिसमे पेयजल निगम ने 9 रनों से यह रोमांचक जीत दर्ज की। इससे पहले पेयजल निगम टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 19.2 ओवरों में 94 रन पर सिमट गयी । जिसमें अनिल शर्मा ने 41 गेंदो पर 42 रन बनाए और राजेन्द्र ओली ने 16 गेंदो पर 22 रन कि पारी खेली ।यू.पी.सी.एल के राहुल सिंह ने 4 विकेट प्राप्त करी । जिसके जवाब में कड़े मुक़ाबले में यू.पी.सी.एल 19.2 ओवेर्स में 86 रनों पर ही सिमट गयी अक्षय कुमार 29 गेंदो पर 17 रन बनाकर एक संघर्षपूर्ण पारी खेली ।
आज मैन ऑफ द मैच पेयजल निगम के आयुष शर्मा रहे जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 4 रन देकर 4 विकेट झटके । आज मैच में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून डिफ़ेंस एकाडमी के निदेशक संदीप गुप्ता रहे । वही ऊर्ज़ा कप के आयोजनकर्ता किरन सिंह , राहिल राणा, नितिन बंसल , अजय सकलानी , अभिमन्यु कोचर , मनोज चौहान आदि मौजूद रहे , आज के अम्पायर संजय सेन, अमित भंडारी और स्कोरर शक्ति सिंह रहे ।।