ऊर्जा कप 2020 : वर्ल्ड बैंक एवं पेयजल निगम पहुँची सेमीफाइनल में
आज दोनों मैचों के मुख्यअतिथि डीडीसीए के सदस्य संदीप रावत एवं मुख्यअतिथि समाजसेविका रेखा मजूमदार रही
देहरादून | तनुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान में द्वितीय ऊर्जा कप 2020, टी ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में वर्ल्ड बैंक एवं पेयजल निगम आज अपने अपने मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया l आज पहले मैच में वर्ल्ड बैंक ने 9 विकेट पर 132 रन बनाये जिसमें अजय जोशी ने 59 गेंदों पर 10 चौके के सहारे 68 रन एवं सी पी ढौंडियाल ने 13 रन की पारी खेली, वरुण ने 4 विकेट झटके l जिसके जवाब में इ एस आई सी की टीम 5 विकेट पर 117 रन रन ही बना सकी और यह मैच 15 रन से हार गई, विपिन ने नाबाद 59 तथा दीपक ने 34 रन की पारी खेली l वही खेले गए दूसरे मैच में पेयजल निगम ने सचिवालय डेंजर को 61 रन से हराया l पेयजल निगम ने 6 विकेट पर 167 रन बनाये जिसमें राजिंदर ने 61 नाबाद रन तथा आयुष ने 49 रन की पारी खेली, सुमित ने 2 विकेट लिये, जबाब में सचिवालय डेंजर की पूरी टीम 106 रन पर आउट होने के कारण मैच 61 रन से हार गई, सागर ने 62 रन बनाये तथा राजिंदर ओली ने 6 विकेट झटके |
आज पहले मैच के मुख्यअतिथि डीडीसीए के सदस्य संदीप रावत एवं दूसरे मैच के मुख्यअतिथि समाजसेविका रेखा मजूमदार रही इस अवसर पर आयोजनकर्ता किरन सिंह, राहिल राणा, नितिन बंसल, राहुल चौधरी, मनोज चौहान आदि उपस्थित थे |