ऊर्जा कप 2020 : सीएम हाउस एवं इर्रीगेशन डिपार्टमेंट पहुँचे सेमीफइनल मेँ , जानिए खबर
मैच के मुख्यअतिथि विजय प्रताप मल्ल देहरादून जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और अशोक घिल्डियाल रहे
देहरादून | देहरादून में कुआँवाला स्थित दून क्रिकेट एकेडमी के मैदान में चल रहे द्वितीय ऊर्जा कप 2020 टी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में क्वाटरफाइनल के दो मैच खेले गए जिनमे सीएम हाउस एवं इर्रीगेशन डिपार्टमेंट की टीम अपने अपने मैच जीत कर सेमीफइनल मेँ प्रवेश किये | मुख्य अतिथि के रूप में विजय प्रताप मल्ल देहरादून जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और अशोक घिल्डियाल रहे |
ऊर्ज़ा कप के आयोजनकर्ता किरन सिंह , राहिल राणा, नितिन बंसल ,मनोज चौहान आदि मौजूद रहे | मैच के अम्पायर संजय सेन, वैभव भारद्वाज और स्कोरर शक्ति सिंह रहे ।