ऊर्जा कप 2020 : सीएम हाउस और इरीगेशन की टीम पहुँची फाइनल में, रविवार को मुकाबला
दोनों मैचो के मुख्य अतिथि देहरादून लक्ज़री राएड के स्वामी सौरभ जैन एव विकास बालियान एंव ओबरॉय मोटोर्स के सीईओ राघव ओबरॉय रहे
देहरादून | शुक्रवार के दिन पहले सेमिफ़ाइनल का मुक़ाबला सीएम आवास और वर्ल्ड बैंक एल के बीच खेला गया । जिसमे सीएम आवास ने 58 रनों से जीत दर्ज करी । इससे पहले सी.एम आवास ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 180 रन बनाए। जिसमें अभिलाश कौशिक ने 58 गेंदो पर शानदार 82 रन की शानदार पारी खेली । जिसके जवाब में वर्ल्ड बैंक 18.2 ओवर्स में 122 रनों पर ही सिमट गयी । इस मैच के मैन ऑफ द मैच सीएम आवास के अभिलाष कौशिक शर्मा रहे । आज पहले सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि देहरादून लक्ज़री राएड के स्वामी सौरभ जैन एव विकास बालियान रहे । वही आज ही खेले गए दूसरे सेमीफाइनल इरीगेशन उत्तराखंड और पेयजल के बीच हुुुआ, इरीगेशन उत्तराखंड ने टॉस जीत के निरधारित 20 ओवरों में 187 रनों का लक्ष्य बनाया । जिसके जवाब में एक कड़े मुक़ाबले में पेयजल निगम 17 ओवरों में 156 रनों पर सभी खिलाड़ी आउट हो गए और इरीगेशन उत्तराखंड ने 31 रनों से जीत दर्ज की । इरीगेशन उत्तराखंड के प्रकाश विष्ट मैन ऑफ दी मैच रहे जिन्होंने एक शानदार हरफ़नमौला प्रदर्शन करते हुए 56 गेंदो में नाबाद 97 बनाए 4 ओवरों 9 रन देकर 6 विकेट भी प्राप्त किये ।
दूसरे सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि ओबरॉय मोटोर्स के सीईओ राघव ओबरॉय रहे । ऊर्ज़ा कप के आयोजनकर्ता किरन सिंह , राहिल राणा, नितिन बंसल , अजय सकलानी , अभिमन्यु कोचर , मनोज चौहान आदि मौजूद रहे , मैच के अंपायर संजय सेन, अमित भंडारी और स्कोरर शक्ति सिंह रहे ।