ऋषिकेश : गंगा घाटी में राफ्टिंग का रोमांच शुरू
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में तीन महीने के ब्रेक के बाद शनिवार से गंगा घाटी में राफ्टिंग का रोमांच फिर शुरू हो गया है। पहले दिन गंगा में करीब 100 राफ्टें उतारी गईं। दिल्ली, हरियाणा, एनसीआर से आए पर्यटकों ने शनिवार को राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। ब्रह्मपुरी से रामझूला, मुनिकीरेती, शत्रुघ्न घाट तक रंग बिरंगी राफ्टें तैरती नजर आईं। मानसून सीजन के चलते 30 जून को गंगा में राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई थी। राफ्टिंग पर रोक से पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ था। शनिवार को ढाई महीने बाद एक बार फिर से गंगा में राफ्टिंग शुरू हुई। पहले से ही राफ्टिंग शनिवार को खुलने की संभावना के मद्देनजर सुबह से ही दिल्ली, हरियाणा, नोएडा, एनसीआर आदि स्थानों से पर्यटक ऋषिकेश पहुंचे थे। ऋषिकेश पहुंचने के बाद पर्यटकों ने लंबे इंतजार के बाद रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। राफ्टिंग संचालक आकाश त्रिपाठी, जितेंद्र ने बताया कि पहले ही दिन पर्यटकों में राफ्टिंग को लेकर खासा उत्साह रहा। आगे त्योहारी सीजन है, इसमें पर्यटकों के उमड़ने से रिवर राफ्टिंग कारोबार को संजीवनी मिलेगी।