एक कोशिश एक बेहतर कल की ओर…
देहरादून| सनफ्लावर काउंसलिंग एंड रेमेडियल सामाजिक संस्था द्वारा तश्मिया सेंटर इन्दर रोड देहरादून में ब्लड डोनेट कैम्प , चैरिटी ड्राइब,युवाओ के लिए कैरियर काउंसलिंग संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तराखंड पिछड़ी जाति बोर्ड के अध्यक्ष अशोक वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया | आयोजित कार्यक्रम में आईएमऐ ब्लड बैंक, रुद्राक्ष फिजियोथैरेपी सेंटर , अपने सपने संस्था, सुजोक एक्यूप्रेसर थेरैपी एवं योगा अपना सहयोग प्रदान किये |
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पिछड़ी जाति बोर्ड के अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा की समाज में रह कर समाज सेवा करना एक पुण्य कार्य है इससे समाज में संवृद्धता एवं जागरूकता बनी रहती है | इसी कड़ी में सनफ्लावर काउंसलिंग एंड रेमेडियल सामाजिक संस्था की स्वामी गुरलीन बिंद्रा द्वारा आगन्तुओं का स्वागत करते हुए कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए सभी संस्था को धन्यवाद व्यक्त किया | उन्होंने कहा की समाज में बच्चो की भागीदारिता एक उचित स्थान देना चाहिए जिससे बच्चे समाज को सही मायने में पढ़ सके | कार्यक्रम का समापन विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति एवं समाजसेवी डॉ फारुख अब्दुला द्वारा किया गया | कार्यक्रम में डॉ नलनि , डॉ मुनेस , मनजीत सिंह विंद्रा , हरवीन, अपने सपने संस्था के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे |