एक द्वीप जहाँ पाँच दशक बाद पहली चोरी
हर देशो में चोरिया आम बात है पर एक देश के द्वीप ऐसा है जहां पचास साल बाद चोरो हुई है | स्कॉटलैंड तट के निकट एक छोटे से द्वीप कना में करीब पचास साल बाद चोरी हुई इस द्वीप में कुल 26 लोग रहते है इस द्वीप में पुलिस की कोई व्यवस्था नही है | एक जनरल स्टोर की दुकान है यही से खाने पिने का समान चुराया गया | मजे की बात ये है की यहा पर रखे पैसे युक्त बॉक्स को नही छुआ गया| इस दुकान का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा संचालित होता है यहां पर किसी से पैसे नही मागा जाता है हर समान की कीमत बोर्ड पर लिखा होता है और अपने आप लोग ईमानदारी से समान लेकर पैसे बॉक्स में दाल देते है | कहा जाता है की सातवें दशक में यहा से लकड़ी की एक प्लेट गायब हुई थी |