एक मेला ऐसा भी जहाँ होती है केवल महिलाओं की एंट्री
शॉपिंग करने की बात हो तो महिलाओ को शॉपिंग करना बहुत पसंद होता है। ऐसा सिर्फ शहरों में ही नही बल्कि ग्रामीण महिलाओं को भी खरीदारी का बहुत शौक होता है। ऐसा ही एक खास मेला लगता है सुल्तानपुर पट्टी नामक जगह में , इस मेले की खास बात यह है कि इस मेले में केवल महिलाओं की ही एंट्री होती है। इस मेले में महिलाएं ही दुकानदारी करती हैं और वही खरीदार भी होती हैं। उत्तराखंड के इस मेले का नाम मीना बाजार है। समाजसेवी ईश्वर दास ने इस मेले की शुरुआत 1930 में की थी। पहले यह मेला सिर्फ महिलाओं के लिए ही था लेकिन अब इस मेले में पुरुषों को भी दुकान लगाने की इजाजत दी जाने लगी है। इसके अलावा वर्तमान समय में छोटे बच्चों को भी महिला दुकानदार मदद के लिए रख सकती हैं।