एपीएल छात्रो को फीकी की सौगात
देहरादून। एफसीआई इन्स्टीट्यूट ऑफ मेनेजमेट आर्थिक दृष्टि से तंग युवाओं के लिए एक विशेष अल्प अवधि का कार्यक्रम चलाया है। इसके तहत युवा फ्रंट ऑफिस , हाउसकीपिंग , एफ एंव बी सर्विसेज, प्रोडक्षन आदि सीख सकता है। यहां से करीब छह हजार से ज्यादा पास आउट छात्र एंव छात्राए न केवल भारत में बल्कि विदेश में भी अच्छे होटल्स एंव रेस्टोरेंट्स में काम कर रहे है। हर साल की तरह इस साल भी इंस्ट्यिूट में 50 निम्र आय वर्ग के दसवी एंव बारहवी पास के गरीब परिवार वाले बच्चो को दिया जाने वाला कोर्स है। प्रवेश से पहले आओ के आधार पर दिया जाने वाला यह अल्प अवधि कोर्स इस साल 15 नवम्बर 2017 से शुरू हो रहे है। कोर्स करने के इच्छुक एपीएल कार्ड धारक छात्र एंव छात्रा से कोई फीस नहीं ली जाएगी। जानकारी देते हुए इन्स्टीट्यूट के प्रिसिंपल अंशू सेक्सेना ने बताया कि इन्स्टीट्यूट सदैव से ही कम फीस में अच्छी शिक्षा देना और साथ में रोजगार भी उपलब्ध कराना। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को इस तरह से ग्रूम किया जाता है ताकि होटल इंडस्ट्री के नाम कर सके। उत्तराखंड बनने से पहले ही शिक्षा और ट्रेनिंग की शुरूआत कर दी थी और आज उत्तराखंड को प्रोफेस्सिनल शिक्षा में एक मुख्य स्थान दिया है।