एयर होस्टेस अनीशिया बत्रा की मौत मामले में आरोपी पति गिरफ्तार
नई दिल्ली | पुलिस ने एयर होस्टेस अनीशिया बत्रा की मौत मामले में आरोपी पति मयंक सिंघवी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के लिए मयंक को थाने में बुलाया गया था जहां उनसे अधिकाधिक सवालों के जवाब मांगे गए। जिसका वह जवाब ठीक से नहीं दे पाए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। साकेत कोर्ट में उन्हें पेश किया । सदर्न रेंज के जॉइंट पुलिस कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव ने इस मामले में मृतक अनीशिया के पति मयंक सिंघवी को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि रात को उनसे और पूछताछ की जाएगी। साउथ दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया अनीशिया के परिजनों ने दोबारा पोस्टमॉर्टम कराए जाने की मांग पर सोमवार को फिर से एम्स में बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया और विडियॉग्रफी भी कराई गई। इससे पहले हौजखास थाना इलाके के पंचशील पार्क स्थित घटनास्थल का पुलिस और फरेंसिक साइंस लैब के साइंटिस्टों ने निरीक्षण भी किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में उनके पास एक आई विटनेस भी है जिसने उन्हें छत से नीचे कूदते हुए देखा था। उस वक्त उन्हें छत से किसी ने धक्का नहीं दिया था। छत से कूदने से पहले एयर होस्टेस अनीशिया ने अपने पति को मेसेज भी किया था कि वह उन्हें कूदते हुए देखे। साथ ही अपने परिजनों को भी मेसेज करके यह बताया था कि उसके पति ने उसकी जिंदगी नरक बना दी है।