एयरटेल ने कॉल दरों को और भी किया सरल
देहरादून । भारती एयरटेल (एयरटेल) भारत की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता, ने आज बांग्लारदेश और नेपाल के लिये नयी आइएसडी कॉल दरों की घोषणा की है। ये कॉल दरों को और भी सरल बना देंगी और ग्राहकों की सहूलियत बढ़ाने के लिए कंपनी द्वारा किये जा रहे इसके प्रयास का हिस्सा है। नये आइएसडी कॉल दरें, जोकि फिलहाल एयरटेल के प्रीपेड मोबाइल उपभोग्ताओं के लिए उपलब्ध हैं, इंडस्ट्री में सबसे किफायती हैं और बांग्लाबदेश एवं नेपाल में कॉल करने के लिए अतिरिक्त आइएसडी पैक्सड खरीदने की जरूरत को दूर करते हैं। एयरटेल मोबाइल ग्राहक अब अपने रेगुलर रिखर्ज पैक्स एवं बंडल्स के साथ सबसे प्रतिस्पटर्धी आइएसडी टैरिफ्सप का आनंद उठा सकते हैं। बांग्लादेश के लिये अब कॉल की कीमत सिर्फ 2.99 रूपये प्रति मिनट होगी, जोकि पहले 12 रूपये प्रति मिनट थी। इस तरह कॉल दरों को 75ः कम कर दिया गया है। इसी तरह अब नेपाल में कॉल करने के लिये 7.99 रूपये प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। यह नई कॉल दर पहले की 13 रूपये की कॉल से लगभग 40ः कम है। अजय पुरी, सीओओ- भारती एयरटेल ने कहा, श्श्एयरटेल में, हम अपने ग्राहकों को एक विश्व-स्तरीय सर्विस अनुभव के साथ बेहतरीन वैल्यूट प्रदान करने का प्रयास करते हैं। ये नई कॉलिंग दरें, टैरिफ्स को आसान बनायेंगे और इन पड़ोसी देशों में कॉल करने के लिये स्पेसशल आइएसडी पैक्स की जरूरत को समाप्त करेंगे। एयरटेल रिटेल और बिजनेस ग्राहकों को दरों में हुई इस कटौती का भरपूर लाभ मिलेगा और हमें पूरा भरोसा है कि इससे इन रूट्स पर लंबे कॉल हो पायेंगे। यह नई आइएसडी दरें क्षेत्र में बढ़ते सामाजिक-आर्थिक सहयोग को समर्थन उपलब्ध करायेंगी और इससे प्रवासी लोगों एवं व्याबवसायों दोनों को ही समान रूप से फायदा होगा।