एशियन गेम्स : 16 साल के स्कूली छात्र ने देश को निशानेबाजी में दिया गोल्ड मेडल
16 साल के स्कूली छात्र ने देश को निशानेबाजी में दिया गोल्ड पदक अपनी परिपक्वता का परिचय देकर गोल्ड मेडल हासिल करता है, एक अनुभवी खिलाड़ी सिल्वर अपने नाम करता है और शौकिया तौर पर खेलने वाला एक वकील ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहता है। यह कहानी है 18वें एशियाई खेलों में जिसमें भारत की तरफ से निशानेबाजों ने दबदबा बनाए रखा। वही कुश्ती में भारत को एक पदक मिला। महिला रेसलर दिव्या काकरान ने फ्रीस्टाइल 68 किग्रा भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। दिव्या ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में चीनी ताइपे की चेन वेनलिंग को 10-0 से हराया। यही नहीं सेपकटकरा में भी भारत ने ब्रॉन्ज सुरक्षित किया। भारत पालेमबांग में सेमीफाइनल में थाइलैंड से हार गया था लेकिन अंतिम चार में पहुंचने पर उसका ब्रॉन्ज पक्का हो गया।