ऑफ ड्यूटी बचावकर्मी ने आग बुझाकर बचाई 19 यात्रियों की जान
पुणे | फायर ब्रिगेड से पहले एक ऑफ ड्यूटी बचाव कर्मचारी ने बस में लगी आग बुझाकर 19 यात्रियों की जान बचाई। बचाव कर्मचारी योगेश चव्हाण इस घटना के बाद लोगों के बीच हीरो बन गए हैं। योगेश चव्हाण रात की ड्यूटी खत्म करके अपने घर सतारा जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने बस में आग लगे हुए देखा और तुरंत लोगों की मदद के लिए दौड़े। दरअसल स्वारगेट-महाबलेश्वर बस के केबिन में कतराज घाट के पास गुरुवार सुबह आग लग गई जो सतारा हाइवे को जोड़ता है। उन्होंने फायर ब्रिगेड को मदद के लिए कॉल लगाई और घाट से रेत उठाकर बस में फेंकनी शुरू की ताकि आग काबू में हो। हालांकि इससे कुछ सफलता मिली। ऐसे में उन्होंने पास से गुजरती हुई एक कार को रुकवाकर उससे मदद मांगी और अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयत्न किया। जैसे ही आग बुझाई गई उन्होंने यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। तब बाद में फायर ब्रिगेड भी वहां पहुंच गई थी।