ऑल वेदर रोड की प्रेरणा मिली चार धाम यात्रा के दौरान : गडकरी
देहरादून । संसदीय आश्वासनों संबंधित समिति के सभापति, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड और हरिद्वार से सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान चार धाम ऑल वेदर रोड महा योजना के विषय में तारांकित प्रश्न पूछते हुए योजना की वर्तमान प्रगति स्थिति पर जानकारी मांगी। दुर्गम पर्वतीय सीमावर्ती राज्य उत्तराखंड में इस सड़क के महत्व को रेखांकित करते हुए डॉक्टर निशंक ने ऑल वेदर रोड को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया। डॉ निशंक ने इस बात पर प्रसन्नता प्रकट की कि गडकरी जी को चार धाम ऑल वेदर रोड निर्माण योजना की प्रेरणा उनके मुख्यमंत्रीत्वकाल के दौरान चार धाम यात्रा के दौरान मिली। डॉ निशंक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नितिन गडकरी प्रशंसा के पात्र हैं क्योंकि उनकी दूरदर्शिता के कारण देश में सड़क निर्माण के क्षेत्र में अत्यंत उत्कृष्ट कार्य हुआ है। डॉ निशंक ने सरकार से यह पूछा कि दैवी आपदा, भूस्खलन ,भूकंप के चलते किस प्रकार इस महत्वाकांक्षी योजना की समयबद्धता, सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। डॉ निशंक ने यह भी पूछा कि क्या इस महत्वपूर्ण योजना के निर्माण में पर्यावरण और हिमालय की संवेदनशीलता का ध्यान रखा गया है। उन्होंने इस वृहद योजना के अंतर्गत रुड़की हरिद्वार राजमार्ग, मुजफ्फरनगर- हरिद्वार राजमार्ग और देहरादून-हरिद्वार राजमार्ग की प्रगति पर जानकारी मांगी। अपने उत्तर में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने कहा कि आज तक इस महा योजना में 1800 करोड़ रुपए का व्यय किया गया है। इस कार्यक्रम के समापन की मूल तिथि 2020 तक थी। न्यायालय में वनध्पर्यावरण मंजूरी/अनापत्ति से संबंधित मुकदमों के कारण मामला लंबित हुआ है। केंद्रीय सड़क मंत्री ने डॉ निशंक को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रतिष्ठित कंसल्टेंट्स की सलाह ली गई है और यह ध्यान रखा गया है कि इस योजना का पर्यावरण पर विपरीत असर ना पड़े। गडकरी ने कहा कि नियुक्त प्राधिकरण के इंजीनियरों के अतिरिक्त मंत्रालय परियोजनाओं की निगरानी करता है। गडकरी ने कहा की प्राथमिकता के आधार पर मुजफ्फरनगर हरिद्वार राजमार्ग रोड पर कार्य किया जा रहा है। गडकरी ने कहा कि कांकरी रिटेनिंग वाल, डंपर सिस्टम, फाइल नेलिंग, रॉक बाल्टिंग, अरथ वाल, बायो इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए स्थितिकरण लक्षित किया है। उन्होंने हरिद्वार गंगा स्वच्छता अभियान अतिरिक्त तेजी से कार्य किए जाने का आश्वासन दिया।