ऑस्ट्रेलिया : भारतीय खिलाड़ियों को होटल से ग्राउंड तक ही सीमित रहने को कहा गया
नई दिल्ली | भारतीय टीम कल सिडनी पहुंच गई है। यहां उसे सात जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। कोविड-19 के नियमों को तोड़ने के विवाद को दोनों ही क्रिकेट बोर्ड सुलझाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने कड़े नियमों को मान लिया है और टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के अलावा होटल के बाहर जाने से मना कर दिया है। BCCI के एक अधिकारी के अनुसार सभी खिलाड़ियों को बायो सिक्योरिटी बबल में रहने एवं होटल से ग्राउंड तक ही सीमीत रहने को कहा गया है |