कंगना ने मनाली की वादियों में मनाया पिकनिक, जानिए खबर
देहरादून | कोरोना काल मे खुली हवा में परिवार के साथ पिकनिक मनाना अभी दूर की कौड़ी लगती है। हालांकि अपने होमटाउन मनाली में रह कंगना रनोट ने अनलॉक होने पर परिवार के साथ पिकनिक का लुत्फ लिया है।इसके लिए उन्होंने बाकायदा प्रशासन से अनुमति भी ली। कंगना की बहन रंगोली ने मनाली की वादियों के बीच पारिवारिक पिकनिक का वीडियो साझा किया है। कंगना पहाड़ो की ठंडी हवा और झील का मजा लेती हुई नजर आ रही है किसी बच्चे की तरह कंगना अपनी बहन रंगोली के साथ दौड़ती गाती नजर आ रही हैं। कंगना की टीम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा की हुई है |