कच्ची शराब का अवैध धंधा चरम पर
रामनगर। एक ओर जहां पूरे प्रदेश में सस्ती व अच्छी शराब का रोना रोया जा रहा है तो वहीं विकास खण्ड केे एक गांव में पुलिस की लापरवाही के कारण घर की भटटी की शराब महज 90 रुपये में मिल रही है। इस सस्ती शराब का लाभ निर्माणस्थल की परिधि में आने वाले करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गांवो को निर्बाध रुप से मिल रहा है। लेकिन अब सस्ती शराब के नशे में सारा दिन झुमने वाले शराबियों के दिन खराब हो सकतें हैं। वजह यह है कि हर समय की शराबनोशी से तंग आकर अब कुछ गांव वालों ने ही जिले की पुलिस कप्तान से इसकी शिकायत की है। जानकारी के अनुसार विकास खण्ड के मालधन क्षेत्र से लगे तुमडि़या डाम में अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह से चरम पर है। ग्रामीणों के अनुसार इस क्षेत्र के पूर्व प्रधान सज्जन सिंह, गुरनाम सिंह, नन्द सिंह, अमरजीत सिंह, गुरपाल सिंह आदि तुमडि़या डाम द्वितीय के कालेसिंह के घर के पास वाले तालाब के निकट स्थाई रुप से शराब का निर्माण करते हैं। एक बार में चालीस कुन्तल गुड़ का लहन बनाया जाता है। जिसमें कैमिकल मिलाकर करीब 9 हजार बोतलें बनाई जाती हैं। अवैध रुप से बनने वाली इस शराब की सप्लाई तुमडि़या डाम व इसके आस-पास के मालधन के गांवों में की जाती है। सस्ती शराब होने के कारण इन गांवो की अधिकांश आबादी सुबह से शाम तक शराब के नशे में टल्ली पड़ी रहती है, जिससे इन गांवो को सामाजिक वातावरण प्रदूषित हो रहा है। समाजसेवी पहलवान सिंह इस बाबत जिले की एसएसपी को पत्र भेजकर क्षेत्र से शराब का कारोबार हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि नशे के इस कारोबार ने गांव को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है, जिसके चलते स्कूली बच्चें व महिलाएं तक इसकी चपेट में आ रहें हैं।