कमल हासन ने शुरू की अपनी सियासी पारी
राजनीतिक दल के ऐलान के साथ प्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन ने बुधवार को अपनी सियासी पारी शुरू कर दी। हासन ने पार्टी का नाम ‘मक्कल नीति मैय्यम’ रखा है। एमएनएम का हिंदी में मतलब लोक न्याय पार्टी होता है। इस मौके पर अभिनेता कमल हासन ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श बताते हुए कमल ने अपनी पार्टी को ‘लोगों की पार्टी’ करार दिया। कमल ने कहा, आपको आज की राजनीतिक व्यवस्था के लिए एक उदाहरण होना चाहिए और मैं आपको भाषण देने के बजाय आपके सुझावों की मांग करूंगा। मदुरै में शाम को हुई पार्टी की पहली बड़ी जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के तमिलनाडु प्रमुख सोमनाथ भारती भी मौजूद थे। हैदराबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम. वीरप्पा मोइली ने बुधवार को कहा कि अभिनेता कमल हासन की पार्टी के लिए ज्यादा गुंजाइश नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मोइली ने कहा कि तमिलनाडु में द्रमुक एवं अन्नाद्रमुक प्रधान क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां हैं जहां रजनीकांत भी अपनी सियासी पार्टी बनाने की योजना जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने कहा, इसलिए मैं नहीं समझता कि जब तक मुख्यधारा की इन क्षेत्रीय पार्टियों (द्रमुक और अन्नाद्रमुक) से ये तालमेल नहीं करें, अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के लिए ज्यादा गुंजाइश बची है। मोइली ने कहा, मैं समझता हूं कि कमल हासन की पार्टी की संभावना बहुत कम है। तमिलनाडु के एक वरिष्ठ मंत्री एवं अन्नाद्रमुक नेता ने कहा कि वह कमल हासन पर की गई द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन की उस टिप्पणी से सहमत हैं जिसमें उन्होंने हासन को कागज का एक फूल बताया था जो सुगंध बिखेर नहीं सकता। मत्स्य मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि भले ही द्रमुक उनकी पार्टी की धुर विरोधी है, वह तब भी स्टालिन की कागज के फूल संबंधी टिप्पणी से सहमत हैं।