कल देहरादून में होगा पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच जानिए ख़बर
कल देहरादून में होगा पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच होगा, मैच के दौरान रायपुर क्षेत्र में कई जगह रूट डायवर्ट किए गए हैं। स्टेडियम के बाहर अव्यवस्था न फैले इसके लिए वाहनों को वैकल्पिक पार्किंग स्थल पर पार्क किया जाएगा। इसके बाद ही वाहनों को स्टेडियम के पास पार्क किया जाएगा। अलबत्ता मंत्री, विधायकों, पासधारकों और मीडियाकर्मियों के वाहनों को सीधे एक नंबर गेट तक लाया जाएगा। इसके बाद उन्हें सरकारी आवास के सामने और आईस हॉकी स्टेडियम के सामने पार्क किया जाएगा। इस दौरान दोपहर दो बजे से रात मैच खत्म होने तक रायपुर-थानो मार्ग पर पूरी तरह से ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। जोगीवाला, पोस्ट ऑफिस तिराहा नेहरू ग्राम व फव्वारा चौक से पुलिया नंबर छह में आने वाले वाहनों को डोभाल चौक रायपुर की ओर नहीं भेजा जाएगा। ये वाहन लाडपुर होते हुए ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से स्टेडियम में भेजा जाएगा। मसूरी से आने वाले समस्त वाहनों को कृषाली चौक से सहस्रधारा की ओर न भेजकर आईटी पार्क की ओर डायवर्ट किया जाएगा। सहस्रधारा पुलिया तिराहा से कोई भी वाहन मालदेवता की ओर नहीं जाएगा। ये वाहन आईटी पार्क की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। मालदेवता से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर सहस्रधारा रोड की ओर भेजा जाएगा, कोई भी वाहन रायपुर नहीं आएगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के समीप कच्चे रास्ते से कोई भी वाहन थानो रोड की ओर नहीं आएगा। जौलीग्रांट पीएबी तिराहा से थानो रोड वाले यातायात को वाया डोईवाला देहरादून डायवर्ट किया जाएगा। मंत्री, विधायकों व अधिकारियों के वाहनों को पुलिया नंबर छह से महाराणा प्रताप तिराहे होते हुए स्टेडियम के गेट नंबर एक से सरकारी आवास के सामने खाली मैदान में पार्क किया जाएगा। पासधारारक व मीडिया के वाहनों को पुलिया नंबर छह से महाराणा प्रताप तिराहे होते हुए स्टेडियम गेट नंबर से आईस हॉकी स्टेडियम के सामने मैदान में पार्क किया जाएगा। केवी ऑर्डिनेंस ग्राउंड, मालदेवता खाली मैदान, सरोली गांव खाली मैदान। इन पार्किंग स्थलों के भर जाने के बाद ही स्टेडियम के आसपास खाली जगहों पर वाहनों की पार्किंग की जाएगी। सहस्रधारा क्रासिंग से रायपुर की ओर आने वाले वाहनों को ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से स्टेडियम भेजा जाएगा। मियांवाला से रायपुर चार नंबर चक्की तिराहे में आने वाले वाहनों को रायपुर शिव मंदिर तिराहे की ओर न भेजकर पुलिया नंबर छह की ओर भेजा जाएगा। बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच शुरू होने वाली तीन टी-20 क्रिकेट मैचों की सीरीज के दौरान स्टेडियम दर्शकों से गुलजार रहेगा। शनिवार को भी क्रिकेट प्रेमियों ने आईएलएफएस की ओर से लगाए गए काउंटरों के साथ ही बुक माई एप के जरिये ऑनलाइन टिकटों की खरीदारी की। रविवार को भी टिकटों की बिक्री की जाएगी। बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों के बीच होने वाले मैच के लिए खेल प्रशंसक शनिवार को भी स्टेडियम पहुंचे। यहां एक नंबर गेट पर लगे काउंटर से उन्होंने टिकटों की खरीदारी की। आईएलएफएस के उपाध्यक्ष शशिधर ने बताया कि दो दिन में 13 हजार से अधिक टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इसके अलावा बुक माय शो एप के जरिये भी लोग ऑनलाइन टिकट बुक करा रहे हैं।