कांग्रेस और भाजपा के बीच एक नई वॉर शुरू
देहरादून । अब कांग्रेस और भाजपा के बीच एक नई वॉर शुरू हो गई है, जिसका नाम है चैकीदार वॉर। कांग्रेस पर जवाबी हमला करने के लिए पीएम समेत कई ने ट्विटर पर अपना नाम बदल दिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल में अपने नाम के साथ चैकीदार जोड़ दिया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अपना नाम चैकीदार त्रिवेंद्र सिंह रावत कर दिया है। वहीं, सांसद व पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और अजय भट्ट भी इस कैंपेन में शामिल हो गए हैं। दरअसल, एक ट्विटर कैंपेन मैं भी चैकीदार हूं चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब सीएम समेत भाजपा नेता अपने नाम के आगे चैकीदार जोड़ रहे हैं।
खबरे और भी ……
सेना की बुलेटप्रूफ की मांग को अनसुना किया था कांग्रेस ने
देहरादून । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा परिवर्तन रैली में भाजपा पर लगाए गए आरोपों का भाजपा ने पलटवार करते हुए जोरदार जवाब दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक के बाद एक ट्वीट की बौछार कर राहुल गांधी के संबोधन पर कटाक्ष किया तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने इस रैली को फ्लॉप करार दिया। देहरादून में हुई रैली में राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार पर हमले के बाद भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक के बाद एक ट्वीट कर राहुल गांधी व कांग्रेस पर पटलवार किया। उन्होंने ट्वीट किया कि सेनाध्यक्ष को गुंडा बोलने वाली पार्टी के मुंह से जवानों की बात करना हास्यास्पद है। सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट पर प्रश्न उठाने वाले शायद यह भूल गए हैं कि उनकी पार्टी में सेना की बुलेटप्रूफ की मांग को अनसुना कर दिया था।