कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला
देहरादून। सरकारी जमीन के आवंटन के मुद्दे को लेकर इन दिनों कांग्रेस व भाजपा में सियासी घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर ऐसे आवंटन की सूची को सार्वजनिक करने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने इस संबंध में राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा। भाजपा राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर सरकारी भूमि को औने-पौने दाम में ठिकाने लगाने का आरोप लगा रही है। वहीं निवर्तमान मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि ऐसा आवंटन भाजपा के कार्यकाल में ज्यादा हुए हैं। कांग्रेस का एक प्रतिनिधमंडल आज पीसीसी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में राज्यपाल से मिला और राज्यपाल से मांग की कि 1990 से अब तक हुए सरकारी जमीन के आवंटन की सूची को सार्वजनिक किया जाए, उन्होंने गलत तरीके से किए गए आवंटन को निरस्त करने की मांग की। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि जो सरकारी जमीनें औने-पौने दामों पर लोगों को दी गई हैं उनकी सूची सार्वजनिक किया जाना जरूरी है।