कांग्रेस नेता उर्मिला के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर, मामला दर्ज
बॉलिवुड अभिनेत्री और कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी हो की तमाम बॉलिवुड फिल्मों में काम कर चुकीं उर्मिला ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव से अपना पॉलिटिकल डेब्यू किया था। वह मुंबई नॉर्थ लोकसभा सीट से कांग्रेस की कैंडिडेट थीं। हालांकि, वह बीजेपी कैंडिडेट गोपाल शेट्टी से चुनाव हार गईं। विश्रामबाग पुलिस ने बताया कि उर्मिला के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए 57 वर्षीय धनंजय कुदतारकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। आरोपी महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, ‘संदिग्ध ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उर्मिला मातोंडकर के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और यौन प्रेरित टिप्पणी पोस्ट की थी।’
अफसर ने आगे बताया कि मामले में कुदतारकर के खिलाफ आईटी अधिनियम और आईपीसी की संबंधित धारा 354 (A) 1 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।