कांग्रेस बतायेगी भाजपा के रोल के पोल : सुरेन्द्र कुमार
नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री के प्रवक्ता/मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने कड़े शब्दों में कहा है कि हम भाजपा के रोल के पोल के रूप में जनता को निश्चित रूप से बताएंगे कि कैसे व्यापम घोटाले में बिना किसी अपील, दलील व वकील के 50 लोगों का ऊपर स्वर्गलोक का टिकट भाजपा ने काटा था। उन्होंने कहा कि हम यह भी बताएंगे कि भाजपा के नेता ललित कला एकेडमी से डिग्री डिप्लोमा हासिल कर जनता से झूठ बोलने की कला में माहिर हो चुके है। कुमार ने कहा कि हम यह भी बातएंगे कि महंगाई कम करने का वादा करने वाली भाजपा ने कैसे महंगाई कम की है, रू. 80 प्रति किलो बिकने वाली अरहर की दाल को रू. 200 प्रति किलो कर दिया। उन्होंने कहा कि हम बताएंगे कि शराब सिंडिकेट का हित साधने के लिए भाजपा ने गैरसैंण में सत्र नही चलने दिया, क्योंकि भाजपा शराब सिंडिकेट व शराब माफियाओं से धन लेकर चुनाव लड़ती है। कुमार ने कहा कि हम यह भी बताएंगे कि भाजपा ने पाॅलिहाउस पर 2 दिन विधानसभा नहीं चलने दी। उन्होंने कहा कि हम यह भी बताएंगे कि भाजपा जिनको आपदा का हत्यारा कहती थी, वह अब इनकी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हो गए है। उन्होंने कहा कि हम बताएंगे कि भाजपा जिन लोगों को अपराधी/भ्रष्टाचारी कहती थी, वह अब भाजपा के ब्रांड अम्बेसडर हो गए है। कुमार ने नेता प्रतिपक्ष भट्ट द्वारा तीर्थ यात्रियों के फंसे होने के बयान पर भी पलटवार करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि तीर्थ यात्रियों को यात्रा के दौरान कोई कठिनाईयां न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही यात्रा मार्ग बाधित होने की दशा में कोई भी यात्री फंसा न रहे। मार्ग बाधित होने के चलते यात्रियों के रहने व खाने की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि श्री भट्ट द्वारा दिया गया बयान ठीक उसी तरह का है, जिस तरह का बयान उन्होंने वर्ष 2013 की आपदा के बाद दिया था, कि यात्रा के दौरान तीर्थ यात्री सिर पर कफन बांधकर यात्रा करने आए। कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री भट्ट राज्य की अर्थव्यवस्था को तोड़ने का काम कर रहे है।