कांग्रेस में सियासी जोर-आजमाइश शुरू
देहरादून । परिवर्तन यात्रा के बहाने प्रदेश कांग्रेस के भीतर सियासी जोर-आजमाइश भी शुरू हो गई है। दूसरे चरण में प्रदेश संगठन की ओर से खटीमा से प्रारंभ हुई परिवर्तन यात्रा को नैनीताल संसदीय सीट के लिए चुनावी जनसंपर्क से जोड़कर तो देखा ही जा रहा है। साथ में यात्रा ने इस सीट पर टिकट के दावेदारों के बीच सियासी शक्ति प्रदर्शन का रूप भी ले लिया है। प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह की मौजूदगी में ऊधमसिंह नगर जिले में निकाली जा रही चार दिनी परिवर्तन यात्रा में नेता प्रतिपक्ष और हल्द्वानी से विधायक इंदिरा हृदयेश के साथ ही पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा और महेंद्रपाल सिंह के साथ ही स्थानीय दिग्गज नेताओं की मौजूदगी को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के बीते दिनों जिले में किए गए जनसंपर्क को जवाब के रूप में भी देखा जा रहा है। इससे इस सीट पर टिकट हासिल करने की लड़ाई भी रोचक होने के आसार हैं। कांग्रेस लोकसभा का चुनाव करो या मरो की रणनीति के साथ लड़ने की मंशा जाहिर कर चुकी है। इसे देखते हुए पार्टी ने प्रदेश में सभी नेताओं को पांचों सीटों पर चुनावी अभियान तेज करने की हिदायत दी है। इसे देखते हुए प्रदेश संगठन पिछले हफ्ते से टिहरी संसदीय क्षेत्र से परिवर्तन यात्रा प्रारंभ कर चुका है।