कांग्रेस सरकार पर एक और घोटाले का आरोप
रुद्रपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक यादव ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 3300 करोड़ का समझौता ऐसी कम्पनी के साथ किया है जिसकी न तो बेवसाइट है और न ही कोई पता। कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए आप के प्रदेश प्रभारी यादव ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने आगामी 20 जनवरी तक ऐसी कम्पनियों की जानकारी आम जनता को नहीं दी तो आप जनता को साथ लेकर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने सूत्रों से पता किया है कि ऐसी कम्पनियों के नाम से कोई कम्पनी रजिस्टर्ड नहीं है। संगठन के वरिष्ठ सदस्य अनूप नौटियाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि इन कम्पनियों के किन नामों से प्रदेश सरकार प्रभावित हुई जो उनके साथ करार किया। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री हरीश रावत से इस्तीपफा मांगती है। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी दल होने के बावजूद भाजपा ऐसे घोटालों को उजागर नहीं कर रही। वार्ता के दौरान जिला प्रभारी एमएस कलेर, विजय वर्मा, अवतार सिंह चावला, डा. रवि फुटेला, रज सिंह राणा, रक्षपाल सिंह, प्रीतपाल सिंह व रईस चैधरी आदि मौजूद थे।