कांग्रेसियों द्वारा ही मंत्रीमंडल में बदलाव की मांग
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस विचार विभागबुद्धिजीवि प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक राजीव भवन में अध्यक्ष डाॅ० प्रदीप जोशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें विचार विभाग की राष्ट्रीय महासचिव/उत्तराखंड प्रभारी जया शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे विकास कार्याे को आम जन तक ले जाने और बुद्धिजीवियों को पार्टी से जोडे जाने के लिए सभी विधानसभाओ में सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसके तहत प्रथम सम्मेलन देहरादून जिले में आगामी 28 फरवरी को सम्पन्न होगा। बैठक में कई प्रस्तावों को पारित किया गया, जिसके तहत मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि मंत्रीमंडल में बदलाव करते हुए कार्यकुशलता एंव इमानदारी की कसोटी पर खरे न उतरने वाले मंत्रियों की जगह सक्षम व इमानदार विधायको को जगह देने, भ्रष्ट अफसरों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए जल्द से जल्द शसक्त लोकायुक्त को नियुक्त किया जाना, आगामी 15 मार्च से विभाग की तरफ से गरीब, दलित एंव अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्रों के लिए मेडिकल एंव इन्जिनियरिंग परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोंचिंग कैम्प लगाना व सभी विभागों में रिक्त पदों को जल्द जल्द भरा जाना शामिल है। बैठक में राष्ट्रीय महांमंत्री जया शुक्ला एंव प्रदेश अध्यक्ष डाॅ० प्रदीप जोशी ने राष्ट्रीय स्तर पर विचार विभाग द्वारा किये जा रहे कार्याे की जानकारी देते हुए प्रदेश के शिक्षकों एंव बुद्धिजीवियों के विचारो को राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुचाने का आश्वासन दिया तथा प्रदेश विचार विभाग के अब तक के कार्याे का ब्योरा तथा विधानसभा स्तर पर प्रकोष्ठ के विस्तार की रूप रेखा रखी गयी। बैठक में डाॅ० अजय सक्सेना, डाॅ० पुष्पा खण्डूरी, डाॅ० डी.के त्यागी, पृथ्वीसिंह नेगी, सुजाता पाॅल मालिया, डाॅ० मीता तिवारी, डाॅ० मनोज जादोन, डाॅ० आर.के. शर्मा. बी.के. नौटियाल एंव विचार विभाग के देहरादून अčयक्ष अल्मास सिद्धिकी ने अपने विचार