काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा हुई ट्रोलर्स का निशाना
बॉलीवुड सिलेब्रिटीज अगर आजकल किसी चीज से ज्यादा परेशान हैं तो वे हैं ट्रोलर्स, जो न तो उन्हें और न ही स्टार किड्स को ट्रोल करने का कोई मौका छोड़ते हैं। हाल ही में काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा इनका निशाना बन गयीं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर न्यासा को ट्रोल ही नहीं किया, बल्कि आपत्तिजनक शब्द भी कहे। वैसे यह पहली बार नहीं है जब न्यासा को ट्रोलर्स ने अपने निशाने पर लिया हो। इससे पहले उन्हें कुछ महीने पहले तब ट्रोल किया गया था जब वह एयरपोर्ट पर नजर आयीं थी। उस वक्त न्यासा ने सिर्फ ब्लू कलर का लॉन्ग स्वैटशर्ट पहना था। ट्रोलर्स ने इसी बात पर न्यासा को ट्रोल कर दिया और यह तक कह गए कि वह पैंट पहनना भूल गयी हैं। दरअसल न्यासा हाल ही में अपनी दोस्तों के साथ घूमने निकलीं। इस दौरान उन्होंने एक वर्टिकल स्ट्रैप्स वाली एक ड्रेस पहनी थी। लेकिन न्यासा अपनी ड्रेस नहीं बल्कि एक्सप्रेशन्स को लेकर ट्रोल हो गयीं। न्यासा जब अपनी दोस्तों के साथ एक रेस्ट्रॉन्ट से बाहर निकल रहीं थी, तो बार पपराजी खड़े थे, जिन्हें देख न्यासा थोड़ा घबरा गयीं। बस न्यासा के घबराहट भरे इन्हीं एक्सप्रेशन्स पर ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।