किसी भी विभाग में बैकलाॅग का कोई पद रिक्त न रहे : हरीश रावत
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिवालय में विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के साथ ही बैकलाॅग पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया आदि की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि विभागों में रिक्त पदों के साथ ही बैकलाॅग के पदों का अधियाचन शीघ्र भेजा जाय, किसी भी विभाग में बैकलाॅग का कोई पद रिक्त न रहे, यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने पदों को भरे जाने के लिये लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तथा तकनीकि शिक्षा परिषद से समन्वय कर इसमें शीघ्रता लाने के भी निर्देश दिये। बैठक में सचिव कार्मिक आनन्द वर्द्धन ने बताया कि कार्मिक विभाग को प्राप्त कुल 88 विभागों की सूचना के अनुसार वर्तमान में कुल रिक्तियों की संख्या 14,738 है, जिसमें अनारक्षित श्रेणी के कुल 7,858 पद, अनुसूचित जाति श्रेणी के 3,895 पद, अनुसूचित जनजाति के 694 पद तथा अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के 2,291 पद रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि कुल रिक्त पदों के सापेक्ष श्रेणीवार रिक्त पदों में सामान्य श्रेणी 53.32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति श्रेणी में 26.43 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति श्रेणी 04.71 प्रतिशत एवं अन्य पिछड़ा वर्ग में 15.54 प्रतिशत है। जबकि कार्मिक द्वारा राज्य की चयन संस्थाओं यथा लोक सेवा आयोग, अधीनस्त सेवा चयन आयोग तथा प्राविधिक शिक्षा परिषद एवं अन्य विभागीय चयन प्रक्रियाओं के संबंध में सूचना संकलित की गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा कुल 7980 पदों पर चयन हेतु अधियाचन प्रेषित किया गया है। जिसमें गृह विभाग में महिला कान्सटेबल के 1000 पद, रेडियो इन्सपेक्टर के 144 व महिला सब-इन्सपेक्टर के 108 पर, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में 3405 पद, प्राविधिक शिक्षा परिषद में 523 और लोक सेवा आयोग में 2800 पदों का अधियान भेजा गया है। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग द्वारा प्रवक्ता के 906, चिकित्सा विभाग श्रेणी तीन के 228 व चिकित्साधिकारी के 158 पदों का अधियाचन संबंधित चयन संस्थाओं को भेजने की कार्यवाही गतिमान है। बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, प्रमुख सचिव ओमप्रकाश, मनीषा पंवार, डा.उमाकांत पंवार, सचिव आनन्द वर्द्धन, डीएस गब्र्याल, सचिव एवं आयुक्त गढ़वाल विनोद शर्मा सहित सभी संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।