‘कुली नंबर 1’ के रीमेक की शूटिंग शुरू ,जानिए ख़बर
साल 1995 में आई फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का रीमेक काफी चर्चा में है। डेविड धवन की ‘कुली नंबर 1’ के रीमेक में वरुण धवन और सारा अली खान को कास्ट किया गया है। ऑरिजनल फिल्म में यहीं किरदार गोविंदा और करिश्मा कपूर ने निभाए थे। अब पता चला है कि इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से बैंकॉक में शुरू होगी। इसके बाद फिल्म की शूटिंग गोवा में की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 1 मई 2020 को लेबर डे पर रिलीज की जाएगी। जानकारी हो कि इससे पहले डेविड अपनी ही फिल्म ‘जुड़वा’ का भी रीमेक ‘जुड़वा 2’ भी बना चुके हैं और इसमें वरुण धवन के साथ तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस थीं। इस फिल्म की शूटिंग भी इंग्लैंड में की गई थी। डेविड का मानना है कि विदेश में शूटिंग होने के बाद फिल्म में फ्रेश फील आता है। हालांकि यह रीमेक है लेकिन आजकल की ऑडियंस के हिसाब से इसके स्क्रीनप्ले में काफी बदलाव किए गए हैं।