कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ
देहरादून। अखिल भारतीय आयुध एवं आयुध उपस्कर निर्माणियों की अंतरक्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का सोमवार को आप्टो इलेक्ट्रानिक फैक्ट्री में शानदार आगाज हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि नियंत्रक वित्त एवं लेखा निर्माणी डा अजय प्रद्योत ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुये अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज के युग में मानव जीवन मशीनी हो गया है ऐसे में खेल हमारे मन को शांति देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाडियों को अच्छी खेल भावना के साथ खेल खेलना चाहिए। आयुध निर्माणी के महाįबंधक एके तिवारी ने कहा कि सभी टीमों और खिलाडियों को उनकी ओर से शुभकामनाएं हैं। सोमवार को प्रतियोगिता के आयोजित मैच में 65 केजी वर्ग भार के पहले मैन में सेंट्रल जोन के किशनलाल और वेस्ट जोन के संजय के बीच मुकाबला हुआ। सेंट्रल जोन के किशनलाल ने संजय को कड़े मुकाबले में मात देकर विजय हासिल किया। वहीं इसी वर्ग भार के दूसरे मैंच में सेंट्रल जोन के श्रवण कुमार और वेस्ट जोन के दीपेंद्र पाल के बीच मुकाबला हुआ। वेस्ट जोन के दीपेंद्र पाल ने įतिद्वंदी को शिकस्त देकर जीत हासिल की।प्रतियोगिता के आयोजित हुए तीसरे मैच में 70 केजी भार वर्ग के मुकाबले में सेंट्रल जोन के तौफिक अली ने वेस्ट जोन के पुष्पेंद्र को मात देकर जीत का सेहरा अपने सिर बांधा।