केजरीवाल की मुरीद हुई दिल्ली की जनता
जनता का सीएम कहलाने के लिए जहा राजनेता कश्मकश करते है वही केजरीवाल खुद जनता है. केजरीवाल सीएम बनने के बाद जनता दरबार लगा कर अब तक सैकड़ो लोगो के घर में खुशिया बांट चुके है .उसी क्रम में केजरीवाल मॉर्निंग वाक् के समय जनता का सीएम टाइटल को पूर्ण करते है. माँ भारती के 2 जवान बिहार के गया जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बारूद द्वारा शहीद हो गए इनमे से एक शहीद जवान नर्वोत्तम दास को दिल्ली में उनके गांव खेड़ा डाबर में अंतिम विदाई दी गई आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने शहीद नर्वोत्तम दास के परिवार को 1 करोड़ की राशि की सहायता दे कर व् पीडित परिवार के साथ इस दुःख की घडी में उनके साथ खड़े हो कर हर सैनिक का सम्मान किया है।शहीद नर्वोत्तम दास के परिवार को सहायता राशि देकर अपना पुरना वादा पूरा किया . बिजली पानी पर पहले ही केजरीवाल अपने फैसले से जनता को एक बार फिर अपना मुरीद बना लिया है.