केजरीवाल सरकार की ‘आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक’ से प्रभावित अमेरिका
इतना बेहतर कुशल और विकसित इलाज़ किसी क्लिनिक में, मैंने पश्चिमी देशों में भी नहीं देखा। और जबतक मैं पीरागढ़ी क्लीनिक में एक घंटे तक था, मैंने देखा कि सिर्फ मै ही अकेली मरीज़ नहीं थी, वहां एक दर्जन और मरीज़ थे जिनका पूरा इलाज़ मुफ्त हुआ। यह शब्द है रुपनदीप कौर की | विदित हो की मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जुलाई, 2015 की थी। राजधानी दिल्ली में, लगभग दो करोड़ की आबादी के लिए खुलने वाली कुल 1,000 क्लिनिक में ये पहली क्लिनिक थी। जहा इस योजना से गरीब तबके के वर्गो को मुफ्त सेवा सेवा मिल रहा है वही इस योजना को देश के साथ साथ विदेशो में भी चर्चाए हो रही है | इसी कड़ी में अमेरिका केजरीवाल सरकार की मोहल्ला क्लिनिक से बहुत प्रभावित हुआ है और ऐसी स्वास्थ्य-सेवा अपने शहरों में खोलना चाहता है।