केजरीवाल से मुकाबले को तैयार योगेंद्र-प्रशांत
स्वराज अभियान के संस्थापक योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर दिया है.’स्वराज इंडिया पार्टी’ नई पार्टी का नाम रखा गया है. पारसी अंजुमन गेस्ट हाउस दिल्ली गेट के पास नामक स्थान पर योगेंद्र यादव ने पार्टी के नाम और अन्य औपचारिकताओं का ऐलान किया. जिसमें ‘स्वराज इंडिया पार्टी’ के बनने के बाद भी ‘स्वराज अभियान संगठन’ को खत्म नही किया गया. जहां स्वराज अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत भुषण बनाए गए हैं वही राजनीतिक पार्टी स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव को बनाया गया है साथ ही साथ स्वराज अभियान के मीडिया प्रभारी अनुपम को स्वराज इंडिया पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया. इस पार्टी के अस्तित्व में आने के बाद अब दिल्ली के सियासत में आम आदमी पार्टी को एक नई चुनौती मिल सकती है, क्योंकि इस पार्टी के गठन में वही कार्यकर्ता और नेता हैं जो कभी आप के प्रमुख नेताओं में थे. स्वराज पार्टी इंडिया ने ये भी ऐलान कर दिया कि पार्टी 2017 में होने वाले एमसीडी का चुनाव लड़ेगे.