केदारधाम के रास्ते में आज भी मिल रहे हैं नर-कंकाल
देहरादून। सन् 2013 की आपदा को आये भले ही तीन साल से अधिक बीत गए हैं,लेकिन आज भी केदारनाथ की यात्रा पर गये सैकड़ों लोगों का पता नहीं हैं। उनके परिवार वाले उनके लौटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस बीच उत्तराखण्ड के त्रिजुगीनारायण से केदारनाथ धाम के रास्ते पर भी कुछ नर-कंकाल मिले हैं। एस.डी.आर.एपफ.;स्टेट डिजास्टर रिलीपफ पफोर्सद्ध के अधिशासी निदेशक संजय गुंज्याल ने भी त्रिजुगीनारायण में नर-कंकाल मिलने की पुष्टि की है। यह नरकंकाल केदारधम आपदा के दौर के ही माने जा रहे हैं। कई प्रदेशों के लोग उत्तराखण्ड आकर अपने परिजनों की खोजबीन करके लौट चुके हैं,लेकिन अधिकाँश लोग निराश ही रहे। पिछले दिनों माॅन्टेनियर्स एंड ट्रेकर एसोसिएशन के सदस्यों ने नर-कंकाल मिलने की जानकारी दी थी। यह दल इस क्षेत्रा में भ्रमण पर है। इन नर-कंकालों के अन्तिम संस्कार के लिए सरकार की ओर से निर्देश दिये गए हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट का कहना है कि उन्होंने पहले भी यह बात कही है कि 2013 की आपदा में हजारों लोग लापता हैं। जिस समय उन्होंने केदारधम का भ्रमण किया था उस समय मुख्य मंदिर के समीप के मकानों में भी शवों की होने की जानकारी मिली थी, लेकिन मुख्यमंत्राी ने उसे कोरी कल्पना बताया था।